भिंड : एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने मारी लड़की को गोली मारी फिर स्वयं को मारकर की आत्महत्या

Amit Sengar
Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। जिले के फूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सफेदपुरा में एक युवक ने अपने रिश्तेदार की लड़की को गोली मारी फिर स्वयं को कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक, गांव में परिवार के साथ श्रीमद्भागवत सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होने आया था तभी युवक और युवती का आपस में रिश्तेदार हैं इस घटना में युवती गंभीर रुप से घायल हो गई है वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में शुरू कर दी।

यह भी पढ़े…MP School : 5वीं-8वीं पर बड़ी अपडेट, छात्रों के लिए जानना जरूरी, फेल होने वाले के लिए होंगे ये नियम

हम आपको बता दें कि यह घटना मंगलवार की शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है पुलिस के मुताबिक सफेद पुरा गांव में श्रीमदभागवत कथा का गांव में सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्वाालियर का रहने वाला मोनू उर्फ प्रेमनारायण अपने पिता शिवराज के साथ शामिल होने आया था इस गांव में माेनू की बुआ का घर है बुआ के रिश्ते में देवरानी की बेटी सोनू पुत्री नारायण स्वरूप को मोनू पसंद करता था।

यह भी पढ़े…जब बारातियों का स्वागत लड़की वालों ने कुछ इस अंदाज में किया, कि पुलिस को आकर छुड़ाने पड़े बाराती

दरअसल, मोनू ने सोनू को घर में अकेला पाकर उससे प्रेम प्रसंग की बात करने के लिए दबाव बनाने लगा इस बात से युवती ने युवक को चांटा मार दिया युवक ने गुस्से में आकर लड़की पर कट्‌टा तान दिया और सीने पर गोली मार दी गोली चलते ही युवती गिर गई। इसके बाद युवक ने दूसरी गोली स्वयं को मार ली इसके बाद गांव वाले युवती काे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने सीधे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News