Bhind : आधार कार्ड पर मनमानी वसूली, विरोध पर कर्मी बोला कलेक्टर को दिखा दो वीडियो, वो मुझे सैलरी नहीं देते

भिंड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर खुलेआम भोली-भाली जनता से ठगी की जा रही है। आधार कार्ड (Aadhar card) बनाने वाले लोगों से मनमानी वसूली कर रहे हैं। हद तो तब हो गई जब यह लोग खुले आम जनता के विरोध के बाद उन्हें आधार कार्ड नहीं बनाने की धमकी देने लगे।

यह भी पढ़ें…SEX RACKET: ग्राहकों के लिए लड़कियां बुलवाता था मैनेजर, आपत्तिजनक हालात में 6 गिरफ्तार

50 की जगह वसूल रहे 200
मामला भिंड जिले (0 के किला परिसर में स्थित कृषि विभाग कार्यालय का है। जहां गुरुवार को जब चासड़ निवासी किशन सिंह अपने 12 वर्षीय बेटे का आधार कार्ड में नाम का संशोधन कराने गए। तो उनसे ₹50 की जगह ₹200 मांगे गए। जिसके बाद किशन ने आधार कार्ड बनाने वाले कर्मी से पूछा की इतने पैसे किस बात के हैं तो वहां बैठक कर्मी गुस्से में कहा कि आपको इतने ही पैसे देने पड़ेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur