भिंड, डेस्क रिपोर्ट। भिंड में बीजेपी पदाधिकारी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर टायलेट करने का मामला सामने आया है, हालांकि इस घटना का वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया और तुरंत इस घटना पर एक्शन लेते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। टॉयलेट करने वाला नेता मेहगांव जनपद उपाध्यक्ष है। घटना बुधवार रात बरौठा टोल प्लाजा की है। इसका वीडियो गुरुवार देर शाम सामने आया।
यह भी पढ़ें…. इंदौर : थाने के अंदर सफाईकर्मियों ने पार्षद पति को जमकर पीटा
हालांकि निष्कासित BJP पदाधिकारी ने अब घटना के बाद सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने पोस्टर सिर्फ इसलिए हटाया क्युकी टोल प्लाज़ा से गुजरने वाली गाड़ियों में इस पोस्टर से स्क्रैच आ रहे थे। गौरतलब है कि BJP ने कुछ दिन पहले भिंड में पार्टी जिला अध्यक्ष को बदला है। नाथू सिंह गुर्जर की जगह देवेंद्र सिंह नरवरिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं। ऐसा ही एक पोस्टर मालनपुर के पास स्थित बरौठा टोल प्लाजा पर भी लगा हुआ था। बुधवार रात 12 से 1 बजे के बीच मेहगांव जनपद उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया यहां से गुजर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर इस पोस्टर पर पड़ी तो उन्होंने पोस्टर को उतारा और फिर उसी पर टायलेट कर दी, यह पूरी घटना टोल प्लाज़ा में लगे कैमरों में कैद हो गई और इसका वीडियो बाद में वायरल हो गया, भदौरिया भिंड से ग्वालियर की ओर जा रहे थे। BJP नेता शैलेंद्र सिंह भदौरिया बुधवार रात भिंड से ग्वालियर जा रहे थे, तभी उन्होंने बरौठा टोल प्लाजा से ये पोस्टर उतारा। पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। हालांकि, उनका कहना है कि पोस्टर को उतारकर सम्मान के साथ रखा था।