भिंड, डेस्क रिपोर्ट। भिंड जिले के अकोड़ा नगरपरिषद दफ्तर में CMO के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि पार्षद पति और उनके चाचा है, इन दोनों ने सीएमओ के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह निर्माण कार्यों के टेंडर को लेकर बताई जा रही है। घटना से पहले दोनों आरोपियों ने दफ्तर में लगे सीसीटीवी बंद कर दिए और फिर जमकर मारपीट की।
यह भी पढ़ें…. इंदौर : अब तक पुलिस नहीं लगा पाई आरोपियों का सुराग कि आखिर गरबे में मासूम को गोली किसने मारी
घटना के बार में बताया जा रहा है कि नगरपरिषद अकोड़ा में शुक्रवार की दोपहर नगर परिषद वार्ड क्रमांक सात की पार्षद पूनम के पति पंकज भदौरिया और उनके चाचा कल्याण सिंह सीएमओ प्रदीप ताम्रकर के चेंबर में पहुंचे। जहां उनका विवाद परिषद क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्याें के टेंडर को लेकर होने लगा। बहस के दौरान बात इतनी बढ़ी कि चाचा भतीजा CMO पर टूट पड़े और उन्हे बुरी तरह पीटा, घटना से पहले सीएमओ कार्यालय को सीसीटीवी कैमरे बंद करकर दिए गये। जैसे ही मारपीट की इस घटना की खबर नगर परिषद कार्यालय में लगी तो जमघट लग गया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीएमओ प्रदीप ताम्रकर ने बताया कि पार्षद पति पंकज भदौरिया उन पर गलत तरीके से निर्माण कार्याें के टेंडर देने के लिए दबाव बना रहे थे। इसीलिए उनके साथ मारपीट की गई। जबकि पार्षद पति पंकज सिंह ने आरोप लगाया कि सीएमओ ताम्रकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। हमारे वार्ड का एक व्यक्ति परिवार आईडी बनवाने आया था, जिससे उन्होंने पैसों की मांग की थी। इसी बात पर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद सीएमओ की फरियाद पर पार्षद पति पंकज भदौरिया, चाचा कल्याण सिंह के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।