Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Bhind News: शादी का झांसा देकर युवक से लूट

भिंड, सचिन शर्मा। शादी का झांसा देकर एक युवक के साथ 45 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। असवार थाने के अंतर्गत बरहा ग्राम के निवासी को शादी का झांसा देकर लूटा गया। राजेन्द्र जाटव पुत्र धमण्डी जाटव उम्र 27 साल निवासी बरहा थाना असवार का निवासी है और मजदूरी करता हैं। पीड़ित को शादी के सिलसिले में उसके बहनोई वीरसिंह जाटव निवासी बिरिया थाना आलमपुर ने घाम बिरिया के पृथ्वी जाटव से मिलवाया। पृथ्वी जाटव ने युवक की शादी कराने का वादा किया और कहा कि इस सब पर 45 हजार रुपए का खर्च होगा।

यहां भी देखें-  Bhindnews: चोरों ने थाने से ही चुराया मोबाइल

युवक के अनुसार उसने पैसे देने की बात मान ली। करीब 20 दिन बाद पृथ्वी ने मुझे एक महिला से मिलाया। जिसका नाम पूनम पिता रामसिह उम्र 29 साल निवासी ग्राम तिपुरा मोहल्ला वार्ड न. 18 धौलपुर राजस्थान बताया। युवक को कहा गया कि पूनम विधवा हैं।उसका कोई रिश्तेदार नहीं है और विवाह हेतु एक लाख रुपए की आवश्यकता है। जब युवक ने इसे एक बड़ी राशि बताया तो बात 50 हजार रूपए में तय हुई। पूनम की पूरी जानकारी रिंकू नाम का एक युवक लेकर आया और उसके पास पूनम का आधार कार्ड भी था। जिस पर आधार कार्ड क्रमांक 348820687452 लिखा था। तसल्ली हो जाने पर युवक ने मनीराम चाचा, लखन बरेठा और अपनी छोटी बहन ज्योति के सामने पृथ्वी को 45 हजार रुपये दिये। इसके बाद पूनम ने सबके सामने युवक से शादी की।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya