Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 76 किलो 742 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि एंडोरी थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर एक कार से गांजा की खेप लेकर निकलने वाले हैं। जानकारी लगते ही एसपी ने तत्काल सायबर सेल टीम के साथ बरोही थाना प्रभारी अतुल सिंह भदौरिया को कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरुवार शाम करीब छह बजे पुलिस टीम बराहेट-भौनपुरा रोड पर पहुंची तो सफेद रंग की कार क्रमांक एचआर 55 एम 8681 खड़ी दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी जब कार के पास पहुंची तो उसमें सवार तीन युवक खेतों में भागने लगे। पुलिस ने 300 से 400 मीटर दूर जाकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों से उनके नाम पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम शिवम भदौरिया पुत्र संतोष सिंह भदौरिया निवासी बिजपुरी हाल शिवनगर नैनागढ़ रोड मुरैना, अमित सिकरवार पुत्र शैलेंद्र सिंह सिकरवार निवासी बैराड़ का पुरा खंडोली थाना देवगढ़ मुरैना और श्रेष्ठ परमार पुत्र हरेंद्र सिंह परमार निवासी केशव कालोनी मयूरी टॉकीज के पास मुरैना होना बताया।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में 14 पैकेट मिले। पैकेट खोलने पर अंदर गांजा मिला था। जब इन पैकेट का वजन कराया तो 76 किलो 742 ग्राम गांजा निकला। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
अमित सेंगर की रिपोर्ट