भिंड पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियारों की खेफ पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

भिंड,सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें पुलिस ने अवैध हथियारो की खेफ पकड़ी है साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि थाना प्रभारी अमायन दीपेंद्र यादव एवं साइबर सेल टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो हथियार तस्कर भिंड जिले में अवैध पिस्टल की बड़ी खेप खपाने के लिए आ रहे हैं जिस पर से थाना प्रभारी अमायन दीपेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताएं स्थान पर अंधियारी मोड अमायन मौ रोड पर दो व्यक्ति बैग लिए खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे तभी फोर्स की मदद से उनको पकड़ा एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके बैग 5 पिस्टल 32 बोर देसी तीन पृथक मैगजीन तथा दूसरे व्यक्ति की तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के बैग में 6 पिस्टल 32 बोर की 10 राउण्ड जिंदा मिले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े…14 माह से लापता नेहा जोशी कांड, पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नागरिकों का आक्रोश

उक्त आरोपी शातिर किस्म का है पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त पिस्टल खरगोन बड़वानी के सिकलिकरो से लेकर ग्वालियर भिंड मुरैना उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में व्यक्ति को देने के लिए आया था आरोपी ग्वालियर चंबल अंचल तथा आसपास सीमावर्ती राज्य में कई पिस्टनो की खेप आ चुका है।

यह भी पढ़े…MP News : 2 मई से 11 मई तक प्रदेश में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, बनी रूपरेखा

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी अमायन दीपेंद्र यादव साइबर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह सहायक उपनिरीक्षक शहजाद खान प्रधान आरक्षक महेश कुमार प्रधान आरक्षक सत्येंद्र यादव प्रधान आरक्षक योगेश कुमार प्रधान आरक्षक आनंद दीक्षित आरक्षक मनोज कुमार अजीत यादव आरक्षक जीतू यादव आरक्षक कमल तोमर आरक्षक राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News