Bhind : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने फीस में 25 प्रतिशत छूट देने का लिया निर्णय

भिंड, गणेश भारद्वाज। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) के तत्वाधान में एक जिला स्तरीय प्राइवेट स्कूल संचालकों की मीटिंग का आयोजन एक प्राइवेट स्कूल में किया गया। मीटिंग में प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी विद्यालय दिनांक 18 मार्च 2021 से वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करेंगे एवं अभिभावकों को विद्यालय फीस देने में किसी प्रकार की समस्या ना हो इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिसके चलते मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि यदि कोई अभिभावक सत्र 2020-21 की फीस ( कक्षा 1 से 8 तक) जमा करता है तो उसे विद्यालय शुल्क में 25% की छूट दी जाएगी। जिसके लिए सभी स्कूल संचालकों ने अपनी-अपनी सहमति दी हैI अभिभावक अपने-अपने विद्यालय में जल्दी से जल्दी संपर्क करें, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार किसी भी बच्चे को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। छात्र के लिए परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा एक वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा। जिसके तहत सभी विद्यालयो द्वारा एक साथ शैक्षिक एवं खेलकूद की गतिविधियों को संचालित किया जाएगा जिसके तहत समय-समय पर इंटर-स्कूल कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…Niwari News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जिले से अपहृत 20 नाबालिग बरामद


About Author
Avatar

Harpreet Kaur