Bhind: बारिश और ओलावृष्टि से तबाह फसल का मुआयना करने पहुंचे एसडीएम, किसानों को दिया आश्वासन

Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश में रह-रहकर हो रही बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।अब भिंड ( bhind) की तहसील लहार में कल कल हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। 15 से 20 मिनट तक हुई वर्षा ने पूरी तरह से फसलों को चौपट कर दिया और किसान एक बार फिर अपने सिर पर हाथ रख कर रोने को मजबूर है।

यहां भी देखें- Good News: कर्मचारियों की पेंशन में जल्द होगी 8500 की बढोतरी! जानें कैसे?

किसानों के खेतों में ओला वृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है। इसी को देखते हुए लहार एसडीएम विवेक केवी किसानों को सहानभूति देने और नुकसान हुई फसलों का निरक्षण करने के लिए अपने पूरे अधिकारी वर्ग के साथ दौरे पर निकले।

यहां भी देखें- MP News : IPS संवर्ग के अधिकारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव

जहां पर ओला वृष्टि हुई और किसानों की फसल खराब हुई वहां सरसो, गेहूं की फसल मुआयना करने उनके साथ तहसील दार और पटवारी भी शामिल थे। उन्होंने किसानों के बीच जाकर नुकसान हुई फसलों को देखा, खेतों पर गए, किसानों की समस्या सुनी एवम उन्हे पूर्ण आश्वासन दिया की शासन प्रशासन  की तरफ से हर संभव मदद की जायेगी।

यहां भी देखें- Dewas News: एक्शन मोड में पुलिस, जुआ खेलते 19 जुआरियों को घेराबंदी कर धरदबोचा

विवेक केवी एसडीएम ने लोगों को बताया की प्रक्रिया के तहत जिन लोगों की फसल का नुकसान हुआ हैं उनका सर्वे होगा। उन्होंने कहा कि, राहत राशि नुकसान के मुआयने के बाद एक प्रक्रिया के तहत किसानों तक पहुंचाई जाएगी।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News