Sun, Dec 28, 2025

Bhind : गला दबाकर युवक की हत्या, शव घर के पीछे फेंका, जानें पूरा मामला

Written by:Amit Sengar
Published:
Bhind : गला दबाकर युवक की हत्या, शव घर के पीछे फेंका, जानें पूरा मामला

भिंड,सचिन शर्मा। भिंड जिले के गोरमी थाना इलाके में हत्या (youth killed ) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, इस हत्या कांड में पहले घर मे घुस कर युवक की गला दवाकर हत्या की फिर लाश को घर से बाहर घसीट कर पीछे डाल दिया, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव को जब्त कर परिवार व मोहल्ले वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…मॉडल ने लगाया प्रेमी पर दिन में 10 बार संबंध बनाने की मांग का आरोप, 650 करोड़ हर्जाने का दावा ठोंका

दरअसल गोरमी थाना इलाके के परोसा गांव में बीती रात एक बजे टिंकू केवट नाम के युवक को घर मे घुस कर अज्ञात लोगों ने गला दवाकर हत्या कर दी फिर उसकी लाश को घसीटते हुए बाहर ले गए लेकिन तब तक उसकी पत्नी जाग गई उसको देखते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद टिंकू केवट की पत्नी ने गोरमी पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोरमी अस्पताल भिजवा कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी शक के दायरे में रखकर उससे भी पूछताछ शुरू की है।