भिण्ड।गणेश भारद्वाज
बीती 15 मार्च को मेहगांव कस्बे की मीट मंडी में एक साथ सैकड़ों मुर्गियों के मरने का मामले में मुर्गियों की विसरा जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू वायरस पॉजिटिव आया है, भोपाल की लैव ने इस बात की पुष्टि है। बीते रोज एक ही दिन में पांच सौ से अधिक मुर्गो की मेहगांव कस्बे में मौत हुई थी। जिसके बाद एक सौ से अधिक संक्रमित मुर्गियों को प्रशासनिक टीम के द्वारा जिंदा दफ्न किया गया था।
यहां दुकानों के ताले तोड़कर निकाला गया था सैकड़ों मृत और जिंदा मुर्गियों को। भोपाल की जांच टीम आज मेहगांव की मीट मंडी के एक किलो मीटर के दायरे में आज करेगी सर्वे। मुर्गियों की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव आने का खुलासा बीते रोज स्वयं कलेक्टर छोटे सिंह ने नगरपालिका में आयोजित एक बैठक के दौरान किया था। बर्ड फ्लू का वायरस हवा में फैलता है और कोरोना का किसी को टच करने से ब्लू का इलाज है यह अच्छी बात है ।जिले के पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक एनएस सिकरवार ने लोगों से सतर्कता बरतने और शाकाहार अपनाने की बात कही है ऐसे में लोगों को मांस और अंडा का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए।