सिंधिया के सिपहसालार के पत्र पर कमिश्नर ने लिया संज्ञान, कलेक्टर को नोटिस

भिण्ड। गणेश भारद्वाज।
जिला खनिज अधिकारी आर पी भदकारिया के खिलाफ भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे डॉ रमेश दुबे ने रेत के अवैध उत्खनन और सरकार के राजस्व की चोरी को उजागर करते हुए ,सिन्ध नदी को बचाने के लिए जो पत्र लिखे गए थे और उनसे सम्बंधित समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों औऱ सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के सम्बंध में संज्ञान लेकर चम्बल सम्भाग आयुक्त  आर के मिश्रा ने कलेक्टर भिण्ड को पत्र लिख कर 3 दिन जांच करके प्रतिवेदन भिजवाने का निर्देश दिया है।

ज्ञात रहे कि डॉ रमेश दुबे ने रेत उत्खनन की पावर मेक कम्पनी और जिला खनिज अधिकारी द्वारा कोर्ट के आदेश के आने से पहले तक बिना ग्रीन ट्रिब्यूनल की अनुमति के भिण्ड जिले की सीमा में सिन्ध नदी का रेत मशीनों से खोदने और तमाम अनियमितता करके सरकार को राजस्व राशि का चूना लगाने तथा किसानों की खेती उजाड़ कर रेत निकालने का भंडाफोड़ करते हुए प्रदेश के मुख्य मंत्री  शिवराज सिंह और भाजपा के नेता पूर्व केंद्रीयमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिख कर शिकायत की थी ।।साथ ही शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भिण्ड जिले के बिगड़ते हालतों से अवगत कराया था।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News