भिंड में जेल में कोरोना का कहर, 4 पुलिसकर्मी और 5 कैदी पॉजिटिव

भिंड,गणेश भारद्वाज

भिंड में रक्षाबंधन की शाम आई कोविड-19 सैंपल की जांच रिपोर्ट में कुल 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार मेहगांव थाने के पुलिसकर्मी हैं जबकि पांच भिंड जेल के कैदी हैं। शेष, एक आलमपुर और भिंड शहर के विभिन्न वार्डों के लोग बताए जा रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा के मुताबिक मेहगांव के चार पुलिसकर्मियों के अलावा भिंड उप जेल के चार बंदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां बता दें कि भिंड जेल में 2 दिन पूर्व भी 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 37 अटेर रोड भिंड के रहने वाले 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक संतोष नगर बीटीआई रोड भिंड और एक आलमपुर कस्बे का निवासी हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित गोहद के इटायली गेट का रहने वाला बताया गया है। 3 अगस्त को 08 कोरोना मरीज जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News