वसूली के आरोपी दो पुलिसकर्मियों को DIG ने किया निलंबित, SP के साथ कनेक्शन की चर्चा

भिंड/गणेश भारद्वाज

चंबल रेंज (chambal range)) के डीआईजी (DIG) राजेश हिंगणकर (rajesh hingankar) ने श्योपुर (sheopur) जिले मे पदस्थ दो पुलिसकर्मियो मुकेश राजावत और आरक्षक (वाहन चालक) आशीष शर्मा को निलंबित (sudpend) कर दिया है। हैरत की बात यह है कि ये दोनों ही पुलिसकर्मी श्योपुर में पदस्थ थे लेकिन वर्तमान में भिंड (bhind) जिले में काम कर रहे थे और थाना प्रभारियों से अवैध रूप से वसूली के संगीन आरोपों में घिरे थे। इनके ऊपर यह भी आरोप है कि यह रेत के अवैध उत्खनन मे भी संलग्न थे। डीआईजी ने अपने आदेश में साफ लिखा है कि इन लोगों का ही आचरण कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और संदिग्धता का प्रतीक है और इसीलिए इन्हें तत्काल निलंबित कर डीआईजी कार्यालय चंबल में पदस्थ किया जाता है ।

अब इस मामले से जुड़ा हुआ रोचक पहलू , दरअसल इन दोनों पुलिसकर्मियों को भिंड के एसपी (SP) नागेंद्र सिंह (nagendra singh) अपने साथ लेकर आए थे। नागेंद्र सिंह पहले श्योपुर के एसपी हुआ करते थे लेकिन जैसे ही उनका ट्रांसफर (transfer) भिंड हुआ, वो इन दोनों पुलिसकर्मियों को भी अपने साथ ले आए जो पूरी तरह गलत था। आरोप लग रहे हैं कि एसपी की दम पर ही यह दोनों पुलिसकर्मी थाना प्रभारियों से वसूली का काम करते थे ।अब इन में हिस्सा कहां कहां जाता था यह तो जांच का विषय है लेकिन इस पूरे मामले में भिंड के एसपी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News