भिंड, सचिन शर्मा। भिंड के सिविल अस्पताल में बुधवार की जिसमें रात नर्स और एक्स आर्मी मेन में जमकर विवाद हो गया, बताया जा रहा है कि अस्पताल में नर्स आशा पांसे ड्यूटी पर थी। पंडरी निवासी एक्स आर्मी मैन जितेंद्र सिंह यहां भर्ती परिचित से मिलने पहुंचे। मरीज दर्द से तड़प रहा था। मरीज के उपचार को लेकर जितेंद्र सिंह ने आशा पांसे से दवा देने के लिए कहा। आशा ने ड्रिप लगाने की बात कही। जितेंद्र इस बात से संतुष्ट नहीं हुआ। उसने कहा कि कुछ और दवा दो। अनसुनी करते हुए नर्स मोबाइल पर व्यस्त हो गई। इस बात पर जितेंद्र सिंह भड़क गया।
आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे Hritik Roshan की Kangana ने लगाई क्लास, लिखा ऐसा पोस्ट
उसने नर्स के चांटा मार कर मोबाइल तोड़ दिया। फिर नर्स भी गुस्सा में जितेंद्र सिंह पर जूतियों से बरस गई और जितेंद्र सिंह की पिटाई कर डाली आस पास खड़े लोगो ने वीडियो बनाया और मामला भी शांत कराया कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि मामले में नर्स आशा ने समझौता कर लिया था। वह रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना चाहती। सिविल सर्जन उसे लेकर आए थे। जब तक महिला पुलिसकर्मी ने बयान दर्ज कराने को लेकर बुलाया, तब तक नर्स चली गई। गुरुवार की सुबह जब इस मामले की बात अन्य नर्सों को पता चली तो उन्होंने काम करना बंद कर दिया और धरने पर बैठ गई।