रेत माफिया के हौसले बुलंद, राज्य मंत्री के बंगले के बाहर की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, गणेश भारद्वाज| नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओ पी एस भदौरिया (OPS Bhadauria) के बंगले के बाहर फायरिंग की सूचना सामने आई है। पुलिस (Police) के मुताबिक बदमाश भूरे यादव गोरम व बंटी राजपूत मड़ियन और दो अज्ञात लोगों ने की फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। अभी फायरिंग (Firing) के कारण अज्ञात है।

सूत्रों की मानें तो फायरिंग करने वाले लोग रेत कारोबार से जुड़े हैं । यह घटना शनिवार करीब साढ़े आठ बजे की है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 307 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है| दोनों नामदर्ज आरोपी भूरे व बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है| अज्ञात आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है| केवल 3 घण्टे में मेहगांव पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को दबोच लिया| फायरिंग के इस घटनाक्रम पर एसपी मनोज कुमार सिंह की पैनी नजर थी|

सूत्रों की माने तो मंत्री श्री भदौरिया के बंगले पर कुछ रेत कारोबारी युवक इकट्ठे होकर जन्म दिन की पार्टी कर रहे थे। इसी बीच मे दो बन्दूक धारी युवकों ने अपनी अपनी बंदूकों से हवाई फायर कर दिए। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खःबर नहीं है। लेकिन तमाम प्रशासनिक बंदिशों के बाद भी मंत्री के बंगले के बाहर या आसपास फायरिग या हर्ष फायर होना न केवल अपराध है बल्कि शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News