भिंड में मानसिक विक्षिप्त युवक ने पालतू कुत्ते के साथ की हैवानियत

Published on -

भिंड, डेस्क रिपोर्ट।  भिंड में पालतू कुत्ते के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है, यहाँ मानसिक विक्षिप्त युवक ने अपने पालतू कुत्ते को पहले चाकू से काटा और फिर लोगों को दिखाकर उसका खून पिया, युवक इसके बाद भी नहीं रुका और उसने लोगों को ही दिखाते हुए कुत्ते का माँस खाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े.. यदि आप Share Market में निवेश करते हैं तो इस जरूरी बात का रखें विशेष ध्यान

मामला भिंड जिले के दबोह कस्बे के वार्ड 4 का है, यहाँ रहने वाले युवक ने अपने पालतू कुत्ते पर पहले चाकुओं से हमला किया, फिर उसका खून एक बर्तन में भरा। इसके बाद छत के कमरे की खिड़की से लोगों को दिखाकर पहले तो उसने कुत्ते का खून पिया और उसके बाद कुत्ते को खाना शुरू कर दिया। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जब लोगों ने दबोह थाने में शिकायत की, तो पुलिस कर्मी भी इस मामले में कुछ कार्रवाई करने से बचते नजर आए। युवक का वीडियो भी सामने आया है जो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि युवक ने कुत्ते के कंकाल और खाल को भी कमरे की खिड़की में टांग रखा है और सड़क से जब कोई गुजरता है तो युवक उसे आवाज लगाकर बुलाता है और कुत्ते की खाल और कंकाल को चबाने लगता है। स्थानीय लोगों की माने तो युवक सिरफिरा है और इसी के चलते परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर दिया, जिस दिन युवक ने अपने पालतू कुत्ते को काटा उस वक़्त उसके घर में कोई भी मौजूद नहीं था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News