लहार : मजदूर और शटरिंग से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 17 लोग घायल, दो की मौत

Amit Sengar
Published on -

लहार/भिंड, सचिन शर्मा। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मजदूरों और शटरिंग से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए और जिसमें से दो की मौत हो गई है वहीं 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल है, इनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े… Omicron Alert : दिल्ली सरकार ने की तैयारी, रोज होंगे 3 लाख टेस्ट, बढ़ेगा होम आइसोलेशन

हम आपको बता दें कि लहार थाना क्षेत्र से 6 किलोमीटर दूर मसेरन गांव के पास मजदूर और शटरिंग से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई है जानकारी मिली है कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली मछण्ड से दबोह की तरफ जा रही थी और वह मसेरन गांव के पास पलट गई जिसमें 17 लोग घायल और दो की मौत हो गई है वहीं 7 मजदूर को गंभीर चोट आने से उनको ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया हैं। और मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया हैं जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं। जानकारी मिल रही है कि यह मृतक और घायल मजदूर ग्राम कंजोय तहसील खनियांधाना जिला शिवपुरी के निवासी है।

यह भी पढ़े… UPSC Recruitment : संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, ऐसे करें आवेदन

गौरतलब है कि लहार थाना प्रभारी व एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News