भिंड,सचिन शर्मा। भिंड (Bhind) के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हुनमान कथा चल रही है जहाँ आज एक बड़ा हादसा होने की भी जानकारी मिल रही है जहाँ एक महिला की मौत हो गई और 4 श्रद्धालु भी घायल हो गए।
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की महिला की मौत दम घुटने के कारण हुई मंगलवार के दिन दंदरौआ धाम पर हजारों की भीड़ होती हैं लेकिन अभी हनुमान कथा चल रही है। तो भीड़ की संख्या लाखों में पहुंच गई हैं। आज दंदरौआ पर 3 लाख से अधिक लोगो की भीड़ हुई थी भीड़ में आज एक हादसा भी हुआ था दोपहर में मुरैना से आई महिला जो अपने बेटे के साथ दर्शन के लिए आई थी उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना हैं की डॉक्टर से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया की महिला की मौत सीढ़ी पर गिरने से व दम घुटने से हुई हैं लेकिन उसके बेटे ने वीडियो में कहा था की लोगो के द्वारा कुचले जाने से मेरी मां की मौत हुई। साथ ही पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए वहीं प्रशासन का कहना हैं की महिला को पहले से ही शुगर बीपी की बीमारी थी इसीलिए उसकी मौत दम घुटने से हुई हैं वहीं अन्य दो और महिला जो घायल हुई थी उनमें एक पूरी तरह स्वास्थ होकर घर चली गईं एक अस्पताल में हैं जो स्वास्थ हैं।
गोहद एसडीओपी ने बताया की शांति पूर्वक सारी व्यवस्था चल रही हैं कोई दिक्कत नही हैं भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की संख्या को और बढ़ाएंगे।