इलैया राजा के नकल विरोधी अभियान को गति देंगे छोटे सिंह

Meetings-of-all-the-principals-of-District

भिण्ड| जिला कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कहा कि भयमुक्त नकलरहित परीक्षा कराना हमारी प्राथमिकता हैं। यह निर्देश बीओ, बीआरसी एवं जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डर के प्राचार्यो को जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में बैठक के दौरान दिए।  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी  व्हीएस सिकरवार, प्राचार्य उत्कृष्ट भिण्ड श्री पीएस चौहान, एपीसी आरएमएसए संजीव दूर्वार, बीओ, बीआरसी एवं जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य उपस्थित थे। 

कलेक्टर छोटेसिंह ने बैठक में कहा कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराए। उन्होनंे कहा कि हमें भिण्ड जिले में भयमुक्त नकल रहित परीक्षा सम्पन्न कराना है। जिससे आपका और जिले का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था से लेकर कन्ट्रोल रूम, पेयजल सुरक्षा व्यवस्था, बाउण्डरीवाल की व्यवस्था अच्छी होना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी शासकीय स्कूलो जहां हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे वहां यह भी देखे कि खिडकियों पर जाली, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरा, परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने का पहुंच मार्ग की व्यवस्था भी देखे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था पूर्ण नहीं पाए जानेपर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सभी व्यवस्थाऐं 31 जनवरी 2019 तक पूर्ण हो जाना चाहिए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News