भिंड | चुनाव के लिहाज से मध्य प्रदेश का भिंड जिला संवेदनशील जिलों में शामिल है, सबसे ज्यादा अति संवेदनशील मतदान केंद्र 568 भिंड जिले से ही है| जिसके चलते जिले के सभी कद्दावर प्रत्याशियों को नजरबंद करने की कवायद की गई है| भिंड से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह पूर्व सांसद डॉक्टर राम लखन सिंह बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाहा, समाजवादी प्रत्याशी वर्तमान विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को नजरबंद किय गया है| एक दर्जन से अधिक कद्दावर नेता नजरबंद किये गए हैं, सुरक्षा की दृष्टि से और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है|
भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह, भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह और बसपा प्रत्याशी अमरीश शर्मा गुड्डू को पुलिस ने किया नजरबंद। विश्रामगृह के कक्ष में बैठाया। वहीं वहीं अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे, बीजेपी प्रत्याशी अरविंद भदौरिया, भिंड प्रत्याशी नरेंद्र कुशवाह, संजू के पिता डॉ रामलखन सिंह को सर्किट हाउस में बैठाया गया है।
-एक दर्जन से अधिक पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना
-एक-एक करके सब के सब को दुरुस्त करके कराया गया शुरू मतदान
-एक दर्जन से अधिक कद्दावर भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों को बिठाया सर्किट हाउस में नजरबंद कर
-लहार में डॉक्टर गोविंद सिंह और भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह बसपा प्रत्याशी अमरीश शर्मा को भी किया