सावधान : अब घातक एथेनॉल से बनाकर बेचा जा रहा दूध और घी, भिंड में पकड़ी नकली दूध की फैक्ट्री

Published on -

भिंड, डेस्क रिपोर्ट। सरकार की सख्ती के बावजूद भी प्रदेश में मिलावटी खाद्य सामग्री बेची जा रही है, मामला अब भिंड से है, जहां जिले में नकली दूध का कारोबार जोरों से चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस और खाद्य विभाग के अफसरों ने मानपुर में नकली दूध की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां से टीम को करीब पांच हजार लीटर नकली दूध, 100 किलो घी और बड़ी मात्रा में दूध में मिलाया जाने वाला केमिकल जब्त किया गया।

MP में बर्ड फ्लू की आशंका! 50 से ज्यादा कौवे मिले मृत, जाँच में जुटी टीम

पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को लगातार शिकायते मिल रही थी जिसके बाद टीम ने इलाके में सर्वेश नरवरिया और संतोष नरवरिया की डेयरी पर छापा मारा गया। यहां नकली दूध तैयार करने वाला केमिकल समेत अन्य सामग्री मिली है। पुलिस के मुताबिक मौके पर 5 हजार लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया। इसके अलावा पुलिस 300 किलो क्रीम, 100 किलो मिलावटी घी, पाम ऑइल, 6 बोरी माल्टोस पाउडर, 10 लीटर एथेनॉल, 50 लीटर घुला हुआ केमिकल, 10 लीटर शैम्पू आदि सामान जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान पिकअप वाहन और टैम्पो भी मिला है। ये लोग मिलावटी दूध तैयार करके टैम्पो से भिंड व ग्वालियर में सप्लाई करते थे।

MP Board: परीक्षा शुरू, समय से नहीं छापे गए अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र!

दरअसल मानपुरा गांव में मिलावटी दूध व घी को केमिकल से तैयार करते हैं। यहां पहले कारोबारी असली दूध से क्रीम निकालते थे, फिर उसमें शैम्पू जैसा केमिकल समेत अन्य केमिकल से असली दूध से सिंथेटिक दूध तैयार करते थे। ये लोग 100 लीटर दूध से 200 लीटर दूध तैयार करते थे। यहां तैयार घी व अन्य दुग्ध प्रोडेक्ट को दूसरे शहरों तक तक बेचा जाता था। मामले में जांच के बाद डेयरी मालिक पर केस दर्ज करने की बात कही जा रही है। टीम ने जब इस डेयरी में छापा मारा तो यहाँ बन रहे नकली उत्पादों को देखकर खुद टीम के सदस्य भी हैरान रह गए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News