पुलिस का जुआ के फड पर हल्लाबोल, 38 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार, 2 कार, 22 बाइक और ढाई लाख रुपए जब्त

भिंड,गणेश भारद्वाज

जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, आधा सैकड़ा जवानों के साथ जुआ के फड़ पर पुलिस दविश देकर और  घेराबंदी कर 38 जुआरी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उक्त पकड़े आरोपियों के पास से  दो कार और 22 मोटरसाइकिल, 2 लाख 70 हजार रुपए जब्त किए है।

वहीं अटेर थाना क्षेत्र के विंडवा गांव में कई महीनो से जुआ चल रहा था, जिसपर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं एसपी मनोज सिंह के निर्देश पर एएसपी संजीव कंचन ने कार्रवाई की है।

बता दें कि भिंड जिले के कई गांवों में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है, जुआ के इस खेल में स्थानीय थाना पुलिस सम्मिलित रहती है। लेकिन जब से पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भिण्ड आए हैं, तब से  जुआरियों की मानो शामत आ गई है। कुछ दिन पहले भी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीएसपी आनंद राय के नेतृत्व में बड़ा जुआ देहात थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News