भिंड/गणेश भारद्वाज
सिंध नदी की रेत खदानों पर दिन में छापामार कार्रवाई के बाद डीआईजी चंबल राजेश हिंगणकर द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होने लहार थाना प्रभारी राजेश सिंह तोमर , भारौली थाना प्रभारी यतेंद्र सिंह भदौरिया एवं भारौली थाने का चालक आरक्षक शिवा को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को ही श्योपुर से भिंड में अटैच दो आरक्षकों को डीआईजी चंबल ने निलंबित किया था जिनपरर अवैध रेत उत्खनन में संलिप्तता का आरोप था।
डीआईजी चंबल द्वारा रेत खदानों पर छापा मार कार्यवाही की गई और भारौली थाना क्षेत्र की मुसावली व गोरम रेत खदान पर भारी मात्रा में रेत के अवैध भंडारण मिले है। वहीं लहार थाना क्षेत्र की परायच खदान पर भी रेत का अवैध भंडारण मिला। तीनों रेत खदानों के आसपास लगभग 60 लाख रुपए कीमत का रेत का भंडारण प्राप्त हुआ है। जिसके बाद डीआईजी चंबल राजेश हिंगणकर ने भरौली थाना प्रभारी यतेंद्र भदौरिया, लहार थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर व भरौली थाने के चालक शिवा शर्मा को निलंबित कर दिया है।