भिंड, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के भिंड (bhind news) जिले के पडोसी जिले मुरैना में बीते रोज सुबह एक मकान में बिस्फोट हुआ जिसमें 4 की मौत 8 घायल हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने शाम को अवैध रूप से पटाखे बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की। ऐसा ही मामला भिंड जिले की मेहगांव तहसील का है जहाँ घर के अंदर छिपाकर अवैध रूप से पटाखे तैयार कर था तभी पुलिस ने घर के अंदर छिपाकर रखे पटाखों को पकड़ा। फिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश : दीपावली की आतिशबाजी पर विद्युत मंडल की चेतावनी
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, भिंड के मेहगांव क्षेत्र के मुख्य बाजार में फारूख खां ने अवैध तौर पर पटाखों की दुकान अपने घर के बाहर सजाए हुए है। पुलिस को सूचना मिली फारूख के घर बाहर छोटी सी दुकान लगाए हुए है। साथ ही उसके पास बड़ी तादाद में पटाखे भी बाहर से मंगाए है जोकि आस पास के क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। शुक्रवार को एक बार फिर से पुलिस आरोपी के घर जब दबिश देने पहुंची तो आरोपी पोटाश को पटाखों में भर रहा था। पुलिस ने आरोपी से लाइसेंस मांगा तो उसने हाथ खड़े कर दिए।
यह भी पढ़े…राहुल को पहले से थी Vaishali Takkar के सुसाइड की जानकारी, पुलिस रिमांड में आरोपी ने बताया सच
पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो उसके घर से बड़ी मात्रा में पटाखों का जखीरा मिला। पुलिस ने आरोपी को दबोचते हुए अवैध रूप से रखे गए पटाखों को जब्त कर लिया। पकड़े गए पटाखों की कीमत ढाई लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध तौर पर विस्फोटक सामग्री संग्रहण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।