Bhopal AIIMS : एक और जटिल सर्जरी को दिया गया अंजाम, खून की मोटी नस के पास से निकाला 25 सेमी से बड़ा ट्यूमर

सीनियर सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर योगेश निवारिया का मानना है क्योंकि कैंसर खून की मोटी नस के पास (आईवीसी) से 10 सेंटीमीटर की लंबाई में चिपका हुआ था, ऑपरेशन के बीच-बीच में मोटी खून की नस कहीं कहीं फट गई थी जिसे बगैर ब्लड लॉस के सफलतापूर्वक रिपेयर किया गया।

Pooja Khodani
Published on -

Bhopal AIIMS : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एम्स ने एक बार फिर एक जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह के मार्गदर्शन में कैंसर सर्जरी विभाग में एक जटिल सर्जरी को अंजाम दिया गया है। मरीज के पेट में तीन किलो का 25 सेंटीमीटर कैंसर की गांठ (रेयर ब्लड ग्रुप) थी, जिससे उसके पेट में दर्द की की समस्या बढ़ती जा रही थी। एम्स भोपाल में चार घंटे की सर्जरी में गांठ को सफलता पूर्वक निकाल दिया गया।

जांच से पता चला पेट में 25 से 30 सेंटीमीटर का ट्यूमर है

  • एम्स भोपाल के मुताबिक, मध्य प्रदेश निवासी 35 वर्षीय मरीज कई दिनों से पेट दर्द की समस्या से परेशान था। उसने एक लोकल डॉक्टर से पेट की सोनोग्राफी करवाई। इससे पता चला कि उसे पेट में 25 सेंटीमीटर से बड़ी कैंसर की गांठ (ट्यूमर) है। उसने अपने पारिवारिक डॉक्टर की सलाह से एम्स भोपाल के कैंसर सर्जरी विभाग में दिखाया। सीनियर कैसर सर्जन डॉ विनय कुमार ने रेजिडेंट डॉक्टर सोनवीर के साथ मरीज को ओपीडी में देखा। मरीज को तुरंत सर्जरी के लिए एडमिट किया गया और सीटी स्कैन और सिटी एंजियोग्राफी कराई गई।
  • रिपोर्ट से पता चला कि मरीज के पेट में 25 से 30 सेंटीमीटर का ट्यूमर है जो किडनी और मोटी खून की नस जो सीधे दिल को रक्त की सप्लाई करती है उससे चिपका हुआ है। ऐसी स्थिति में ऑपरेशन करना काफी जटिल था। जिससे किडनी और मोटी खून की नस के फटने का डर था। क्योंकि ब्लड ग्रुप रेयर था इसलिए यह ऑपरेशन और भी जटिल और मरीज की जान को खतरा भी हो सकता था। ट्यूमर पेट में वर्टिब्रल सिम्पैधिक ट्रेक से आ रही थी।

4 घंटे चला ऑपरेशन, खून की नस फटने का था डर

  • प्लानिंग करने वाली टीम में सीनियर ओंको सर्जन डॉ विनय कुमार, सीनियर सीटीवीएस सर्जन डॉ योगेश नेवरिआ और एनेस्थीसिया कंसल्टेंट डॉक्टर पूजा और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सोनवीर गौतम थे। ब्लड ग्रुप रेपर होने की वजह से ब्लड बैंक में 3 से 4 ग्रुप बैकअप में रखे गए। ब्लड लॉस बचाने के लिए सर्जरी सीटीवीएस ओटी में की गई। क्योंकि अगर बीच में खून की नस फट जाती है तो खून बहने से रोकने के लिए मरीज को हार्ट लंग मशीन पर रखने के लिए बैकअप तैयार रखा गया था। सर्जरी का समय बहुत ही कम रखा गया जिससे कम से कम खून बहे। ऑपरेशन को सफलतापूर्वक तीन से चार घंटे में पूरा किया गया।
  • बिना ब्लड लॉस के ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकाला गया। मरीज की किडनी और मोटे खून की नस को भी फटने से बचाया गया। मरीज मैरिज पूरी तरह से स्वस्थ है ऑपरेशन के दूसरे ही दिन मरीज ने चलना फिरना और खाना पीना शुरू कर दिया। ओंको सर्जन डॉक्टर विनय कुमार कहते हैं कि इस तरह के कैंसर बहुत ही रेयर होते हैं। सबसे जरूरी था मरीज के खून को बहने से रोकना और उसकी किडनी को बचाना। वर्टिब्रल सिम्पैधिक ट्रेक का ट्यूमर निकालने के बाद भी पैरों में और चलने में मरीज को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने पूरी टीम को दी बधाई 

सीनियर सीटीवीएस सर्जन डॉक्टर योगेश निवारिया का मानना है क्योंकि कैंसर खून की मोटी नस के पास (आईवीसी) से 10 सेंटीमीटर की लंबाई में चिपका हुआ था, ऑपरेशन के बीच-बीच में मोटी खून की नस कहीं कहीं फट गई थी जिसे बगैर ब्लड लॉस के सफलतापूर्वक रिपेयर किया गया और मरीज को हार्ट लंग मशीन पर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस सफल ऑपरेशन पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने पूरी टीम को बधाई दी है।

ये सर्जन रहे ऑपरेशन टीम में शामिल

ऑपरेशन करने वाली टीम में सीनियर ओंको सर्जन डॉक्टर विनय कुमार, सीनियर कार्डियो धोरेसिक सर्जन डॉ योगेश नेवारिआ, एनेस्थीसिया कंसल्टेंट डॉक्टर पूजा, कैंसर सर्जन डॉ नीलेश श्रीवास्तव, डॉ अंकित जैन, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सोनवीर, डॉक्टर ऋचा, डॉ नूतन, डॉ विनीत, एनेस्थीसिया से डॉक्टर शिवन्या, डॉ चित्रा, नर्सिंग ऑफिसर सोनी, पूजा, ज्योति, उमाशंकर, संजय और टेक्नीशियन सोहन, प्रदीप शामिल थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News