Bhopal : 18 हजार शिक्षकों को कल सीएम शिवराज सिंह चौहान देंगे खास ट्रेनिंग, मीडिया इस प्रोग्राम से रहेगी दूर

Published on -
green bond, shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज करीब 18 हजार से ज्यादा शिक्षक भोपाल पहुंच रहे हैं। दरअसल आज शाम तक सभी शिक्षकों को भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि इन सभी शिक्षकों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) खास ट्रेनिंग देने वाले हैं। जी हां इसी वजह से आज कई 18 हजार से ज्यादा शिक्षक भोपाल पहुंच रहे हैं।

फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट की बैक पर टिकी सबकी नजर, फ्लॉन्ट किया ‘Baby on Board’

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो ट्रेनिंग दी जाएगी, वह सिर्फ एक ही दिन की होगी। साथ ही मुख्यमंत्री चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करने वाले हैं। इस वजह से सभी शिक्षक का भोपाल आना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी शिक्षकों को कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग सत्रों में नई शिक्षा नीति के बारे में बताने के साथ-साथ शालेय शिष्टाचार और मूल्यांकन जैसे विषयों पर बात करते हुए ट्रेनिंग भी देंगे। उसके बाद ही वह सभी शिक्षकों को वापस रवाना करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस प्रोग्राम से मीडिया को रखा दूर –

आज जो 18000 से ज्यादा शिक्षक भोपाल में आज कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं ऐसे में 89 आदिवासी विकास खंडों के शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। खास बात यह है कि आज से पहले कभी भी शिक्षकों के लिए ऐसी कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है। इतना ही नहीं यह मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मीडिया को बेहद दूर रखा गया है। वहीं इस प्रोग्राम में 60 प्रतिश महिला शिक्षक शामिल होने वाली है।

जानकारी के मुताबिक, इस प्रोग्राम का आयोजन भोपाल के दशहरा मैदान में किया जा रहा है। इसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। ये कार्यक्रम पहले 1 बजे शुरू होने वाला था लेकिन बाद में इसका समय बदल दिया गया। ऐसे में अब ये कार्यक्रम 4 सितम्बर के दिन किया जा रहा है पहले ये 3 सितंबर को होने वाला था। बता दे, इस कार्यक्रम में शिक्षकों के पहुंचने की व्यवस्ता पूरी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ही ट्रेन की बुकिंग की गई ताकि वह देर से ना पहुंचे। इतना ही नहीं शिक्षकों की सुविधा के लिए कलेक्टर द्वारा बस व्यवस्था भी की जा रही है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News