MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

रेलकर्मियों की सतर्कता से टली संभावित दुर्घटना, भोपाल मंडल के 08 कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित

Written by:Sushma Bhardwaj
इन रेलकर्मियों ने अपने कार्यक्षेत्र में गंभीर स्थितियों को समय रहते भांपते हुए तत्परता से कार्रवाई की, जिससे संभावित दुर्घटनाएं टलीं और रेल यात्री तथा रेलवे संपत्ति सुरक्षित रही।
रेलकर्मियों की सतर्कता से टली संभावित दुर्घटना, भोपाल मंडल के 08 कर्मचारी पुरस्कार से सम्मानित

पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में ड्यूटी के दौरान सूझबूझ, सजगता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए संभावित असामान्य घटनाओं को टालने वाले आठ रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके इस सराहनीय योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रेलकर्मियों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने सभी सम्मानित रेलकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मचारियों की सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और सजगता ही रेलवे की संरक्षा प्रणाली की रीढ़ है। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय शंकर गौतम ने कहा कि ऐसी सजगता से हमें भविष्य में और बेहतर सुरक्षा मानकों को स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है।

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मंडल द्वारा समय-समय पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण एवं संसाधन प्रदान किए जाते हैं ताकि वे बेहतर कार्य कर सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय शंकर गौतम, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी ममलेश यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित रेलकर्मी:
1. राजेश यादव, ट्रैक मैन्टेनर–IV, बीना
2. मुकेश कुमार, ट्रैक मैन्टेनर–III, बीना
3. रूपेन्द्र गौर, लोको पायलट, इटारसी
4. जावेद अंसारी, सहायक लोको पायलट, इटारसी
5. अनिल कुमार मालवीय, लोको पायलट, इटारसी
6. मनीष चौहान, सहायक लोको पायलट, इटारसी
7. अजीत चतुर्वेदी, लोको पायलट, इटारसी
8. अभिषेक मालवीय, सहायक लोको पायलट, इटारसी