Suspended: MP में 2 पंचायत सचिव और 1 पटवारी निलंबित, शिक्षक पर भी गिरी गाज

Pooja Khodani
Published on -
mp news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लापरवाहों पर एक्शन का दौर जारी है। आए दिन शासकीय कामों में लापरवाही पर पंचायत सचिव, पटवारी और शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शिवपुरी में पटवारी, अशोकनगर में 2 पंचायत सचिव और गुना में एक शिक्षक को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।

MP Weather: मप्र में जारी रहेगा मूसलाधार का दौर, 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

शिवपुरी अनुविभागीय अधिकारी जेपी गुप्ता द्वारा सपदंर्श के प्रकरण में समय-सीमा में आर्थिक सहायता उपलब्ध न कराए जाने पर ग्राम मनपुरा पटवारी अयूब खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Patwari Suspended) किया गया है। इसके साथ ही समस्त पटवारियों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रांतर्गत आर्थिक सहायता के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करें एवं हितग्राहीयों को 15 दिवस में आर्थिक सहायता का भुगतान हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

दरअसल, ग्राम नया अमोला तहसील पिछोर निवासी आवेदक  कपिल तिवारी पुत्र  पुरूषोत्तम तिवारी ने ताउ  राजेन्द्र तिवारी की ग्राम मनपुरा तहसील पिछोर में सर्पदंश से मृत्यु होने के संबंध में आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। प्रस्तुत आवेदन के क्रम में आवेदक के मृत्यु कथन दर्ज कराए गए। लेकिन पटवारी अयूब खान द्वारा सर्पदंश के प्रकरण की समय सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई एवं न ही यह मुख्यालय पर उपस्थित रहते हैं। इस क्रम में ग्राम पटवारी मनपुरा को तत्काल प्रभाव निलंबित  किया गया है।

JOB ALERT 2021: 12वीं पास के लिए इन पदों पर भर्ती, अच्छी सैलरी, 15 अगस्त है लास्ट डेट

अशोकनगर कलेक्‍टर अभय वर्मा(Ashoknagar Collector Abhay Verma)  के निर्देशानुसार मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  बी.एस.जाटव द्वारा ग्राम पंचायत कबीरा जनपद पंचायत अशोकनगर के पंचायत सचिव (Panchayat secretary Suspended) जगराम सिंह यादव को शासकीय दायित्‍वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा वसूली योग्‍य शासकीय राशि जमा न करने के कारण तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्‍यालय जनपद पंचायत अशोकनगर नियत किया गया है।

वही कलेक्‍टर (Ashoknagar Collector) अभय वर्मा के निर्देशानुसार मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव द्वारा ग्राम पंचायत बमूरिया शाढौरा जनपद पंचायत अशोकनगर के पंचायत सचिव अमरचन्‍द नामदेव को शासकीय दायित्‍वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा वसूली योग्‍य शासकीय राशि जमा न करने के कारण तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्‍यालय जनपद पंचायत अशोकनगर नियत किया गया है।

गुना में शासकीय शिक्षक पर भी गिरी गाज

गुना जिला शिक्षा अधिकारी (Guna District Education Officer) द्वारा मुन्‍ना सिंह मीना माध्‍यमिक शिक्षक शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय (Government School Teacher) झरपई विकास खण्‍ड राघौगढ को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित (Guna Suspedned))कर दिया है। मीना को ग्राम तोरई स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 125/1 भूमि पर जबरन कब्‍जा कर बगैर विभागीय अनुमति के भूमि का क्रय-विक्रय को दोषी पाया गया था।

MP News: स्कूल शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत, 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News