इस साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे ये 22 IAS अफसर, खाली होंगे ये विभाग

Published on -
22-IAS-officers-will-retired-this-year

भोपाल। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के उपाध्यक्ष रजनीश वैश्य और राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष मनोज गोयल सहित 22 से अधिक आईएएस अधिकारी वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त होंगे। इस साल सेवानिवृत्त होने वाले आईएएस अधिकारियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के पांच अधिकारी शामिल हैं। वैश्य और गोयल जून में सेवानिवृत्त होंगे। नीति आयोग के सलाहकार अनिल श्रीवास्तव, जो केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, मार्च में रिटायर होंगे, अप्रैल में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल विनोद सेमल और नवंबर में अतिरिक्त मुख्य सचिव आयुष-शिखा दुबे रिटायर होंगे।

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध निदेशक मधु खरे मार्च में सेवानिवृत्त होंगे, आदिवासी वित्त और विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजेश मिश्रा जुलाई में सेवानिवृत्त होंगे। केदार शर्मा, आयुक्त, सहकारिता मई में सेवानिवृत्त होंगे। सुहेल अली, सदस्य, राजस्व बोर्ड अप्रैल में, सुनीता त्रिपाठी राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव और नीरज दुबे, हस्तशिल्प में आयुक्त जून में, एसएस कुमरे, उप सचिव आयुष विभाग मार्च में, बीएम शर्मा, आयुक्त ग्वालियर अगस्त में, डीडी अग्रवाल सचिव राजभवन अप्रैल में, रविकांत जैन, सदस्य , रेवेन्यू बोर्ड और प्रमोद गुप्ता, कार्यकारी निदेशक, आपदा प्रबंधन संस्थान सितंबर में  सेवानिवृत्त होंगे। नागेंद्र मिश्रा,  धार्मिक मामले सचिव, अगस्त में, मधुकर अगनेया, अतिरिक्त आयुक्त रीवा अगस्त में, विनोद शर्मा, आयुक्त, नगर निगम, ग्वालियर, मई में, शेखर वर्मा , निदेशक, गैस राहत जुलाई में, रमेश भंडारी, कलेक्टरछतरपुर  जुलाई में और उपेंद्रनाथ शर्मा, उप सचिव, कृषि विभाग से सेवानिवृत्त होंगे ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News