DA HIKE : एमपी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, वित्त विभाग का आदेश जारी, मंगलवार को कैबिनेट ने दी थी मंजूरी

Atul Saxena
Published on -

MP DA HIKE : मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की शिवराज सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब चार फीसदी महंगाई भत्ता वृद्धि के आदेश जारी कर दिए है । वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार DA की नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी, ऐसे में 6 महीने का बकाया एरियर का पैसा तीन किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त अक्टूबर दूसरी नवंबर और तीसरी दिसंबर में दी जाएगी। इसके अलावा राज्य शासन के जो अधिकारी कर्मचारी 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 के बीच सेवानिवृत्त या मृत हो गए हैं उन्हें या उनके परिवार को बढ़ी हुई राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

केंद्र के समान 42 प्रतिशत हुआ DA  

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिए जाने की घोषणा की है। डीए की नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू की जाएंगी, ऐसे में जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा। 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जो कि अगस्त माह से दिया जायेगा ।

छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को फायदा 

4% की वृद्धि की के बाद 42% महंगाई भत्ते का लाभ राज्य शासन के छठवें वेतनमान में कार्यरत शासकीय सेवकों को भी मिलेगा इसके अलावा तथा राज्य शासन के उपक्रमों / निगमों / मण्डलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं में राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शासकीय सेवकों के लिये चौथे एवं पाँचवें वेतनमान में अनुपातिक आधार पर मंहगाई भत्ते में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

1520 करोड़ रूपये का अतिरिक्त अनुमानित व्यय भार सरकार पर संभावित

शासन के महंगाई भत्ते को बढ़ाने के निर्णय के बाद कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ता में एक जनवरी 2023 से 4% की वृद्धि किये जाने तथा एरियर का भुगतान करने के फलस्वरूप इस वित्तीय वर्ष में 1520 करोड़ रूपये का अतिरिक्त अनुमानित व्यय भार सरकार पर संभावित है।

DA HIKE : एमपी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, वित्त विभाग का आदेश जारी, मंगलवार को कैबिनेट ने दी थी मंजूरी

DA HIKE : एमपी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा, वित्त विभाग का आदेश जारी, मंगलवार को कैबिनेट ने दी थी मंजूरी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News