भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine ) की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने एक बार फिर भर्तियां करना शुरू कर दिया है| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने संविदा पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लेबोरेटरी टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स के 5835 पदों पर भर्ती (Recruitment) शुरू कर दी है
इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट, nhmmp.gov.in पर तीन अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई है। इन भर्तियों के तहत कुल 5,835 रिक्त पद भरे जाने हैं। जिनमें से 2664 पद स्टाफ नर्स के, 2551 पद एएनएम के और 620 पद लैब टेक्नीशियन के हैं। इन पदों पर 28 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे|
जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन कर्मचारियों को अभी 31 मार्च 2021 तक रखा जाएगा। इसके बाद सेवा बढ़ाने पर विचार होगा। ये पद आरक्षण नियमों के तहत भरे जाएंगे और कर्मचारियों को अलग-अगल श्रेणी में 12 से 20 हजार रुपये महीना मानदेय दिया जाएगा। सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय है। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NMH MP की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.nhmmp.gov.in से 15 जनवरी 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।