शहर की सड़कों पर 6 हजार जवान तैनात, 200 स्थानों पर नाकाबंदी

भोपाल। अयोध्या का फैसला आने के बाद शहर में शांति पूरी तरह से बहाल है। एहतियातन चौकसी अब भी जारी है। आज और कल भी शहर में 6 हजार जवानों की तैनाती रखी जाएगी। जिसमें जिला पुलिस बल सहित एसएएफ, एसटीएफ, क्युआरएफ, आबकारी, पीटीएस तिगरा, पंचमढ़ी, भौंरी का पुलिसबल तैनात है। राजधानी के करीब दो सौ स्थानों पर नाकाबंदी जारी है। जिससे सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो सके। आज तड़के तक डीआईजी इरशाद वली सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी और कर्मचारी शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेते रहे। आस्माजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजरें लगातार बनी हुई हैं।

जानकारी के अनुसार राजधानी की सुरक्षा के मद्दे नजर आज शहर में निकलने वाले ईदमिलादुननबी के जुलूस सहित तमाम सलसों और जुलूसों को कैंसल कर दिया गया है। शहर में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक जारी है। रविवार को भोपाल के कई मार्केट सामान्य रूप से खुले हुए नजर आए। हालांकि पुलिस कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं होने दे रही है। सुरक्षा समिति के लोग भी पुलिस के साथ बीते 24 घंटे से लगातार शहर की सड़कों पर तैनात है। सोशल मीडिया की निगरानी अब भी जारी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News