एमपी में EVM लापरवाही में 7 निलंबित, 10 को कारण बताओ नोटिस

Avatar
Published on -
7-suspended-in-EVM-negligence-show-cause-notice-also

भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान के बाद ईवीएम में प्रत्याशियों का भविष्य कैद है| 11 दिसम्बर को उनके भविष्य का फैसला होगा| इससे पहले ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कई लापरवाही सामने आने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं|  वहीं ईवीएम संचालन में लापरवाही और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सात कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही दस कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं सागर में स्ट्रांग रुम में ईवीएम की निगरानी के लिए पांच अतिरिक्त कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए है।

दरअसल, अनूपपूर के मौहरी में ईवीएम बटन और चुनाव रजिस्टर में दर्ज मतदाताओं के आंकड़ों में भिन्नता पाए जाने के बाद वहां एक दिसंबर को पुन: मतदान करवाया गय था। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी ने 28 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर 87 के मतदान केंद्र 180 मौहरी में मतदान में लापरवाही पर मतदान दल के 4 सदस्यों को निलम्बित कर दिया । बता दे कि इसके पहले ईवीएम को लेकर होटल में ठहरने वाले शुजालपुर के सेक्टर अधिकारी सोहनलाल बजाज सहित दो कर्मचारियों को निलंबित किया था।वही सागर के खुरई में ईवीएम मशीन के देरी से पहुंचने पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News