भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में एक दूल्हा के सीने में पड़ोसी ने चाकू घोंप दिया। वारदात को साउंट सिस्टम बजाने से नाराज होकर अंजाम दिया गया है। घायल की आज शादी होना थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार मनोज कुमार जाटव पुत्र जुगल किशोर जाटव (23) निवासी पार्षद महेश मकवाना के मकान के पीछे मजदूर नगर प्रायवेट काम करता है। आज उसकी शादी होना थी। बीती रात घर में कार्यक्रम चल रहा था। परिचित व रिश्तेदार साउंट सिस्टम बजाकर नाच गा रहे थे। पड़ोस में रहने वाले अदनान को साउंड की आवाज से आपत्ति थी। उसने रात को फरियादी के घर में घुसकर साउंड सिस्टम बंद करने को लेकर अभद्रता की। विरोध करने पर मनोज से झूमाझटकी कर सबग सिखाने की धमकी दी। इसके बाद में आरोपी घर गया, वहां से एक चाकू लेकर दोबारा मनोज के घर के बाहर पहुंचा। वहां हंगामा करने के बाद में उसने मनोज को बाहर बुलाया। फरियादी ने बाहर निकलकर आरोपी को गदर करने से मना किया। तभी बदमाश अदनान ने उसके सीने में चाकू मार दिया और फरार हो गया। हमले के बाद में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने हो गए। तनाव के हालातों की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया। अदनान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
![-A-day-before-the-wedding-attack-by-knife-on-groom](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/151620191804_0_doolhaaaa.jpg)