भोपाल में एंबुलेंस में लगी आग, पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में मंगलवार शाम एक चलती एंबुलेंस (Ambulances) में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वही पुलिस की सूझबूझ और तत्परता के कारण आग पर तुरंत काबू पा लिया गया जिससे कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें… शिवपुरी कलेक्टर के निर्देश, ड्यूटी से नदारत मिले अधिकारी-कर्मचारी तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करें

जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार शाम करीब सात बजे का बताया जा रहा है। अहाता मनका शाह स्थित पेट्रोल पंप के पीछे वाली सड़क से ये एंबुलेंस गुजर रही थी, जहां अचानक उसमे आग लगा गई, अच्छी बात यह रही कि इस दौरान एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था, अचानक लगी आग से पूरी एंबुलेंस से धुंए के गुबार निकलने लगे। बताया जाता है कि घटना स्थल के पास ही ऐशबाग थाना के पुलिस की बैरिकेटिंग लगी हुई थी जहां पर मौजूद पुलिस जवान आने जाने वालों की चैकिंग कर रही थे और जैसे ही पुलिस ने अचानक लगी आग को देखा तो तुरंत एंबुलेंस के पास पहुंची और तत्काल आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर आग पर जल्दी काबू न पाया जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण वो टल गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur