भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में एक परिवार की होली ताउम्र के लिए बेरंग हो गई, कांस्टेबल पिता होली खेलकर घर पहुंचा और अपने एक साल के मासूम बेटे को रंग लगाकर किचिन में चला गया, कुछ देर बाद जब पिता किचिन से बाहर कमरे में आया तो उसे बेटा कही नजर नहीं आया, घर की बालकनी में भी बेटे को तलाशा लेकिन वो दिखाई नहीं दिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने बालकनी से नीचे झांक कर नीचे देखा तो सन्न रह गया, बेटा बालकनी से करीबन 15 फुट नीचे गिर गया था और बेसुध पड़ा था उसे इलाज के लिए लेकर परिजन फौरन अस्पताल दौड़े लेकिन अथक प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद से दंपति सदमे में है।
यह भी पढ़ें… जब प्रेमी जोड़े ने बढ़ाई लोगों की धड़कनें
बताया जा रहा है कि शाहपुरा थाने में कॉन्स्टेबल अरविंद काकोड़िया 8-सी कस्टम कॉलोनी में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते है। नूरगंज रायसेन के रहने वाले अरविन्द के दो बेटे जिसमें एक बड़ा बेटा 6 साल का और दूसरा एक साल उत्कर्ष का था, पुलिस की होली खेलकर अरविन्द अपने घर लौटे और अपने दोनों बेटों को रंग लगाकर किचिन में चले गए, इसी दौरान उन्होंने उत्कर्ष को सोफ़े के पास बैठा दिया, अरविन्द किचिन से वापस बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि उत्कर्ष सोफ़े के पास नहीं है, अरविन्द ने उत्कर्ष को आवाज दी और कमरों में तलाशना शुरू किया लेकिन उत्कर्ष कही नजर नहीं आया, फिर अचानक अरविन्द घर की बालकनी की तरफ दौड़े और जब नीचे झाँका तो उनकी साँसे अटक गई, उत्कर्ष नीचे बेसुध पड़ा था, उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन 6 घंटे तक चले इलाक के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।