कारखानों में 12 घंटे की शिफ्ट, मिलेगा ओवरटाइम, CM ने किये कई बड़े ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh chauhan) ने श्रम सुधारों (Labor reforms) को लेकर बड़े एलान किये है| अब कारखानों और कार्यालयों में काम कराने की पाली 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे की गई है। सप्ताह में 72 घंटे तक कार्य कराए जाने की अनुमति होगी। इसके लिए ओवर टाइम देना होगा। उत्पादकता बढ़ाने के लिए उद्यमी सुविधा अनुसार पाली में भी बदलाव कर सकते हैं।

सीएम ने कहा यह अवसर है जब हम अपने नियमों को समय के हिसाब से बदलें, उनका सरलीकरण करें, ताकि देश और दुनिया से अन्य स्थानों पर जा रहे उद्योगों को अपने प्रदेश में ला सके| इसलिए श्रम कानूनों में समय के अनुरूप व्यापक सरलीकरण किया है| इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और श्रमिकों के हितों की रक्षा हो सकेगी| मुख्यमंत्री ने एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में अब दुकानें खुलने की समय सीमा सुबह छह बजे से रात बारह बजे तक होगी। यह अभी सुबह आठ से रात दस बजे तक थी। इस संशोधन से जहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं, दुकानों में भीड़ भी नहीं लगेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News