भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| प्रदेश (MadhyaPradesh) की 27 सीटों पर जल्द ही उपचुनाव (Byelection) होने हैं, तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ, लेकिन नेताओं ने जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है| इस दौरान उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है| मंदसौर की सुवासरा सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) को प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा| सभा के दौरान एक युवक ने उनसे पूछ लिया कि पार्टी क्यों छोड़ी, जिस पर मंत्री असहज हो गए और जवाब नहीं दे पाए| इस दौरान कांग्रेस के पक्ष में जमकर नारेबाजी होने लगी| उसके बाद मंत्री हरदीप सिंह डंग को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।
सोशल मीडिया पर युवक द्वारा द्वारा मंत्री से सवाल पूछते हुए वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसे मध्य कांग्रेस ने भी शेयर कर हरदीप सिंह डंग पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-“बैंगलोर रिटर्न का फिर विरोध, जनता बिकाऊ को बर्दाश्त नहीं कर रही, बैंगलोर के होटल में बैठकर मप्र की सरकार का सौदा करने वाले सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग का जमकर विरोध हुआ, बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर भागना पड़ा। जनता ने मिलकर ये ठाना है, ग़द्दारों को सबक़ सिखाना है”।
यह वीडियो सुवासरा विधानसभा सीट के बापचा में जन सभा का बताया जा रहा है, जहां सोमवार की रात हरदीप सिंह डंग जन सभा कर रहे थे। इस दौरान डंग से एक युवक ने सवाल किया कि हमें गर्व था कि आपके सामने सीएम को झुकना पड़ता था। अब आप हमारे लिए पार्टी छोड़ कर दूसरे पार्टी में आ गए। अब कल को आप दूसरी पार्टी में चले गए तो| युवक के सवाल पर सभा में शोर शुरू हो गया, इस दौरान मंत्री कोई जवाब नहीं दे सके| इस दौरान कांग्रेस के दूसरे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाना पड़ा.उसके बाद हरदीप सिंह डंग वहां से निकल गए।
इससे पहले भी कई स्थानों पर हरदीप सिंह डंग को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पडा है| हरदीप सिंह डंग मंदसौर के सुवासरा सीट से कांग्रेस के विधायक थे। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इस्तीफा देकर वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।
बैंगलोर रिटर्न का फिर विरोध,
—जनता बिकाऊ को बर्दाश्त नहीं कर रही;बैंगलोर के होटल में बैठकर मप्र की सरकार का सौदा करने वाले सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग का जमकर विरोध हुआ, बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर भागना पड़ा।
जनता ने मिलकर ये ठाना है,
ग़द्दारों को सबक़ सिखाना है। pic.twitter.com/uY7OLeXWg7— MP Congress (@INCMP) September 14, 2020