भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रिजल्ट का इन्तजार कर रहे छात्रों का इन्तजार कल ख़त्म हो सकता है| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (MP Board Result) 4 जुलाई को घोषित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा दोपहर 12 बजे की जाएगी। इस सम्बन्ध में आधिकारिक सूचना दे दी गई है|
रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in. पर अपना नतीजा देख सकते हैं| बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर पहले ही बता दिया था कि 10वीं का मूल्यांकन कार्य पहले ही समाप्त किया जा चुका है, ऐसे में पहले 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए।
टॉपर छात्र नहीं आएंगे भोपाल
इस साल 10 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्रों को दो विषयों में जनरल प्रमोशन दिया गया है। जो छात्र टॉपर आए हैं उनको बुलाया नहीं जाएगा| पहले कक्षा दसवीं का रिजल्ट 25 से 30 जून के बीच घोषित किया जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर तारीख बदल कर जुलाई के पहले सप्ताह कर दी गई थी| सीएम शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि 10वीं की मेरिट लिस्ट बनाते समय केवल उन परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा जो मार्च 2020 के महीने में कोरोना महामारी और लॉकडाउन लगने के पहले पूरी कर ली गई थी।
12वीं का रिजल्ट भी इसी महीने
इधर 12वीं की परीक्षा का मूल्यांकन प्रक्रिया जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है| इस महीने में परीक्षा परिणाम जारी हो जाएगा| 25 जून को खत्म होनेवाली उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में करीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे| बता दें कि 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण स्थगित करना पड़ी थी। बाद में 12वीं के शेष बचे 4 पेपर तो आयोजित किए लेकिन 10वीं के शेष बचे पेपर रद्द कर दिए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हाईस्कूल अंध मूक बधिर श्रेणी परीक्षा, DPSE परीक्षा 2020 एवं शारीरिक पत्रोपाधि परीक्षा के परीक्षा परिणाम 4 जुलाई की दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। https://t.co/4BlOJcuTmp https://t.co/QfCQlNo0G7 pic.twitter.com/Wn2V9oG0kh
— School Education Department, MP (@schooledump) July 3, 2020