ACS स्तर के IAS अधिकारी कोरोना संक्रमित, एक दिन पहले ही दिया था CM की मीटिंग में प्रेजेंटेशन

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना लगातार पैर पसारता जा रहा है और बड़े शहरों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेश के छोटे शहरों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे है, वही राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में 126 कोरोना संक्रमित सामने आए है, इंदौर में भी पिछले 24 घंटों में 300 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है, वही राजधानी भोपाल में एसीएस स्तर के आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है, खास बात यह है कि एसीएस  ने मंगलवार को सीएम के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया है। जीएमसी सूत्रों के मुताबिक आईएएस  के अलावा उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें.. Gwalior में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अर्धशतक, एक्टिव केस 100 के पार

  एसीएस स्तर के इन आईएएस अधिकारी को गले में खराश महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने सैम्पल दिया, मंगलवार सुबह यह सैम्पल दिया गया, जिसकी पाज़िटिव रिपोर्ट आ गई, रिपोर्ट राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से कोविड पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि सैंपल देने के करीब तीन घंटे बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में आईएएस शामिल हुए और इस बैठक में उन्होंने प्रेजेंटेशन भी दिया था।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News