अब कांग्रेस इन्दौर मे ‘राम’ भरोसे

actor-arun-govil-who-played-lord-rama-to-be-fielded-by-congress-from-indore-in-loksabha-election

भोपाल। लोकसभा चुनाव में  कांग्रेस 24 सीटों का टारगेट लेकर चल रही है। कांग्रेस ऐसे चेहरों की तलाश कर रही है जो बीजेपी के गढ़ को आसानी से भेद सके। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा इंदौर लोकसभा सीट की है। खबर है कि कांग्रेस रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को ताई के सामने मैदान में उतार सकती है। गोविल लंबे समय से कांग्रेस के संपर्क में रहे है और उनकी पत्नी इंदौर की रहने वाली है। खुद अरुण ने इस बात की इच्छा जाहिर की है। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी कोई जवाब नही दिया गया है। बताया जा रहा है कांग्रेस इस पर विचार कर रही है। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने अभिनेता सलमान खान को इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लडाने की मांग की थी।

दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट एक हाईप्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाती है। जिसके चलते अभी से इस सीट के उम्मीदवार को लेकर तरह तरह के कयास लगना शुरु हो गए है। वैसे सालों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है और सुमित्रा महाजन यहां से सांसद है। इस सीट से महाजन 1989 से लगातार चुनाव जीत रही हैं। अगर ताई  को इस बार भी टिकट मिला और वो जीतीं तो वे देश की पहली महिला सांसद होंगी जो लगातार 9 बार संसद पहुंचेगीं। हालांकि कांग्रेस उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की तैयारी में है। जिस तरह विधानसभा चुनाव में उसे लोकसभा क्षेत्र की आठ में से 4 सीटें मिलीं है उससे वो मुकाबले को बराबर का मान रही है। खबर है कि कांग्रेस रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को इस सीट से मैदान में उतार सकती है। हैरानी की बात तो ये है कि खुद अरुण गोविल ने यह इच्छा जाहिर की है। हाालांकि इसको लेकर तरह तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि आमतौर पर टेलीविजन के धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़े अभिनेताओं का बोलबाला बीजेपी में ज्यादा रहा है। अरुण गोविल की छवि एक अच्छे अभिनेता की रही है, लेकिन रामायण में राम का निभाने के बाद उनका चेहरा सभी को आकर्षित करता है और फिल्मी दुनिया से कई चेहरे राजनीति में भी सफल हुए हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News