भोपाल| गुना जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर दिलीप मंडावी के खिलाफ मंत्रालय पहुंची शिकायत के बाद उन पर गाज गिरी है| सरकार ने मंडावी का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है| गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये हैं| आदेश के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिलीप मंडावी को मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ किया है|
दरअसल, एडीएम मंडावी के खिलाफ गुना जिले के अधिकारियों ने प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को एक शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें एसडीएम शिवानी गर्ग समेत नायब तहसीलदार, आरआई एवं पटवारियों के नाम एवं हस्ताक्षर थे| शिकायत में आरोप हैं कि एडीएम मंडावी शराब, मांस एवं अन्य निजी उपयोग की वस्तुओं की मांग करते हैं एवं मांग पूरी नहीं होने पर झूठे केस बनाकर भविष्य खराब करने की धमकी देते हैं। वे तीन महीने से विश्राम गृह में ठहरे हैं, जिसका भुगतान निचले कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
![ADM-Dilip-Mandavi-removed-after-complaint-by-sdm-shivani-garg-to-ps-](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/064420191716_0_dilipmandavi.jpg)
बता दें कि इससे पहले एसडीएम शिवानी गर्ग का व्हाट्सएप पर एक फरमान वायरल हुआ था| जिसमे लिखा था ‘कोई भी एडीएम को दारू और चिकन नहीं पहुंचाएगा। अगर किसी ने ऐसा किया, तो उसके खिलाफ मैं कार्रवाई करूंगी।” हालांकि मामले ने तूल पकड़ा, तो पटवारियों को बुलाकर उनके मोबाइल से इसे डिलीट भी करा दिया था। हालांकि यह मामला पुराना बताया जा रहा है। लेकिन इसके बाद एक शिकायती पत्र प्रमुख सचिव तक पहुंचा, जिसके बाद दिलीप मंडावी पर तबादले की गाज गिरी है|