आखिरकार विरोध के बाद IRCTC ने बदली वेशभूषा, संत समाज ने दी थी चेतावनी

Updated on -

डेस्क रिपोर्ट। रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन में वेटरों की वेशभूषा के विरोध के बाद IRCTC द्वारा तत्काल प्रभाव से स्टाफ का ड्रेस का स्वरूप बदल दिया गया है। यह जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर दी है। उज्जैन सहित देशभर के संत इस ड्रेस को लेकर काफी नाराज थे और संत समाज द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखकर ड्रेस चेंज करने के लिए भी कहा गया था संत समाज इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दे रहा था लेकिन समय रहते IRCTC ने ड्रेस चेंज कर मामले को  शांत कर दिया है। गौरतलब है कि वेटरों को संत वेशभूषा पहनाकर इस ट्रेन में भोजन परोसनें काम करवाया जा रहा था।

आखिरकार विरोध के बाद IRCTC ने बदली वेशभूषा, संत समाज ने दी थी चेतावनी


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News