आखिर क्यों होगी 10 साल पुराने अपराधियों की भोपाल के थानों में परेड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में रविवार का दिन अहम रहने वाला है दरअसल पूरी राजधानी के करीबन 38 थानों में बदमाशों की पेशी होगी, पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार शहर के 38 थाना क्षेत्रों में चोरी लूट और डकैती करने वाले 10 साल पुराने बदमाशों की यह सामूहिक पेशी करवाई जा रही है, इससे पहले पुलिस ने  शहर के 38 थाना क्षेत्रों में चोरी लूट डकैती नकाबजनी के मामलों में पिछले 10 साल के दौरान पकड़े गए बदमाशों की सूची तैयार की गई है। पुलिस की माने तो यह पूरी कवायद अपराध नियंत्रण के लिए की जा रही है।

यह भी पढ़ें.. किसानों के लिए राज्य सरकार की बड़ी घोषणा, प्रोत्साहन राशि का ऐलान, खाते में आएंगे 10000 रुपए

अपराधियों की होने वाली इस परेड के लिए बाकायदा पुलिस ने इसकी पूरी तैयारी की है, जिसमे इन बदमाशों के नाम पतों पर थानों से तैयार नोटिस भेजे गए। ताकि रविवार को यह थाने में हाजिर हो और अपनी तमाम जानकारी पुलिस को दे, कि अपरध छोड़ने के बाद अब यह क्या काम कर रहे है, इस परेड में जो अपराधी थाने में आमद नहीं देगा उसके लिए आगे मुश्किलें  खड़ी हो सकती है, जो बदमाश पेशी में नहीं आएगा, उसके घर पर जाकर पुलिस नोटिस चस्पा करेगी और घर पर जो मिलेगा उसकी जानकारी थाने के रिकार्ड में दर्ज की जाएगी। इस प्रकार यदि क्षेत्र में दोबारा चोरी की घटना होती है तो अनुपस्थित रहने वाले चोर को पकड़ने पर पुलिस अपना पूरा फोकस करेगी। शहर में चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी रोकने के लिए यह फार्मूला तैयार किया गया है। इसके तहत दस हजार से अधिक आरोपितों की सूची शहर के 38 थाना क्षेत्रों में तैयार की गई है। उनका पूरा रिकार्ड फेस फारेसिंग एप पर अपलोड किया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur