पाला से फसलों को बचाने कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह

भोपाल। शीतलहर और तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए किसानों को अपनी फ सलों को पाले से बचाने की सलाह कृषि वैज्ञानिकों ने दी है। उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने किसानों से कहा है कि पाला से दलहनी एवं सब्जी की फ सल को अधिक नुकसान हो सकता है। इन परिस्थितियों को देखते हुए किसान खेतों में हल्की सिंचाई करें एवं रात्रि में 12 से 2 बजे के बीच मेढ़ों पर कचरे को जलाकर धुआं करें तथा फसलों पर सल्फर का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर फ सल पर छिडक़ाव करें। इससे फ सलों पर पाला का प्रभाव कम होगा। उप संचालक कृषि ने पौधशाला के पौधों एवं क्षेत्र वाले उद्यानों व नगदी सब्जी वाली फ सलों को टाट अथवा पालीथिन अथवा भूसे से ढक़ने का भी इंतजाम कर सकते हैं। उन्होंने वायुरोध टाटियां को हवा आने वाली दिशा की तरफ से बांधकर क्यारियों के किनारे पर लगाएं तथा दिन में पुन: हटा दें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News