भोपाल। विमान यात्रियों के खाने में घटिया क्वालिटी की शिकायतें तो आए दिन मिलती रहती हैं। लेकिन अब जो शिकायत की गई है वे बेहद गंभीर हैं। फ्लाईट्स में यात्रा के दौरान एक यात्री ने ब्रेकफास्ट में कॉकरोच मिलने की शिकायत की हैं। इसके लिए उन्होंने क्रू मेंबर से शिकायत पुस्तिका लेकर अपनी गंभीर शिकायत को दर्ज किया है। एयर इंडिया की एआई 634 फ्लाइट का मामला हैं।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ी अनियमितता सामने आई हैं। एयर इंडिया ने ब्रेकफास्ट में यात्री को कॉकरोच परोस दिया। ये घटना एयर इंडिया की भोपाल मुंबई फ्लाइट की है। ब्रेकफास्ट में कॉकरोच देखते ही यात्री ने क्रूमेम्बर से शिकायत की। लेकिन यात्री की शिकायत को क्रू मेंमबर द्वार अनसुना कर दिया गया। इस मामले में यात्री रोहित राज सिंह चौहान शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद रोहित ने मेम्बर से कराए सिग्नेचर कराए लेकिन एयर इंडिया प्रबंधन ने इस शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया। बताया जा रहा है फ्लाइट में मुंबई से ही खाना लोड किया जाता है।