राजधानी भोपाल में 1 अगस्त को बंद रहेंगी सभी मेडिकल दुकानें

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार यानी 1 अगस्त को शहर में मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे| भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने मेडिकल स्टोर बंद रखने का फैसला किया है। इसमें थोक के साथ-साथ खुदरा मेडिकल स्टोर भी शामिल हैं।

सिर्फ एक दिन शनिवार को दिनभर दवा दुकानें बंद रहेंगी। राजधानी में 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। लॉकडाउन 24 जुलाई की शाम से 4 अगस्त सुबह तक लागू रहेगा। केमिस्ट एसोसिएशन ने मेडिकल स्टोर पर जाने वाले लोगों से ‘सार्थक लाइट ऐप’ डाउनलोड करने का आग्रह किया है। यह ऐप निकटतम COVID-19 उपचार सुविधा और नमूना संग्रह केंद्र के बारे में जानकारी प्रदान करता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News