कर्मचारी संघ का आरोप, प्रदेश में 11 साल से नहीं बढ़ा वाहन एवं मकान किराया भत्ता

कर्मचारी

 

Bhopal News :मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का आरोप है कि  प्रदेश के कर्मचारियों को इस भीषण महंगाई में भी 11 साल से छठवें वेतनमान के बाद सितंबर 2012 से वाहन भत्ता₹200 व मकान किराया भत्ता 10 7 5 3% की दर से आज 2023 में भी मिल रहा है जबकि 2016 से सातवां वेतनमान लागू हो गया है, जिसके चलते राज्य सरकार के कर्मचारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। आरोप है कि 7 साल 4 महीने में गृह भाड़ा भत्ता न बढ़ाने पर 2 लाख 34000 से ₹10 लाख 27000 रू का नुकसान चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी अधिकारी को हुआ, वही राज्य कर्मचारीयों को जो मकान किराए भत्ते मिल रहे है, उसमें झुग्गी भी नहीं मिलती है। कर्मचारियों को 2185 से लेकर ₹9594 महीने का गृह भाड़ा भत्ते में नुकसान हो रहा है, वही ₹200 रुपए में महीने भर में कर्मचारी वाहन कैसे चलाएं।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj