कमल का निशान लगाकर वोट डालने पहुंचे महापौर, कांग्रेस ने ईसी में की शिकायत

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश में छटे चरण के लिए मतादान जारी है। राजधानी भोपाल में भी मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान राजधानी के महापौर आलोक शर्मा ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। लेकिन उनके वोट डालने के साथ ही एक बड़े विवाद ने भी जन्म ले लिया। वह कमल का निशान लगाकर वोट करने मतदान केंद्र में पहुंचे थे। जिसका एक वीडियो सामने आया है। जिसके बाद कांग्रेस ने उन पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। 

दरअसल, राजधानी के महापौर आलोक शर्मा रविवार को अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी जैकेट पर बीजेपी पार्टी का चुनाव  चिह्न कमल का निशान लगा था। जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है। पार्टी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि हमने चुनाव आयोग में इस संबंध में आलोक शर्मा की शिकाय की है। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है श्रमा के जैकेट पर कमल का नाशान वाला पार्टी सिंबल लगा है। जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। गौरतलब है कि चुनाव चिह्न दिखाना जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 का उल्लंघन है। निर्वाचन कानूनों के तहत कोई भी शख्स चुनाव के दिन न तो कोई चुनावी मामला दिखा सकता है और न ही मतदान केंद्र में कि��ी सभा को संबोधित कर सकता है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News